फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र उसायनी सीएनजी पंप के पास एक बाइक सवार साइकिल से टक्राकर घायल हो गया, जिसे उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
बताते चलें थाना जसराना क्षेत्र बडरिया निवासी पुष्पेंद्र पुत्र शिवराज बाइक से टूंडला गया था जहां से लौटते समय उसायनी सीएनजी पंप के पास साइकिल से टक्राकर घायल हो गया। जिसे उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में 108 एम्बुलेंस द्वारा भर्ती कराया गया।
About Author
Post Views: 228