फिरोजाबाद। शुक्रवार देर रात थाना दक्षिण पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में एक इनामी हिस्ट्रशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हिस्ट्रशीटर के पैर में गोली लगी है। उस पर विभिन्न थानों में 28 मुकदमें दर्ज है।
थाना दक्षिण पुलिस और एसओजी टीम की शुकवार देर रात बदमाश से लालऊ रोड पर मुठभेड़ हुई। पुलिस को देख वह बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो बचाव में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे पुलिस सर्तक हो गई। पुलिस ने बदमाश पर जबाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। कुछ देर बाद जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया। बदमाश का गिरते हुए पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। घायल अवस्था में पुलिस उसे देर रात सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहाॅ चिकित्सको ने उसका उपचार किया।
पुलिस ने पकड़े गये बदमाश का नाम वीरेन्द्र उर्फ बीरू बताया है। वह थाना लाइनपार के क्षेत्र नेपाल की ठार गुदाऊ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस व खोखा बरामद किया है। पकड़े गये बदमाश के खिलाफ थाना उत्तर, दक्षिण, लाइनपार, शिकोहाबाद, मक्खनपुर व टूंडला में मुकदमें में कुल 28 मुकदमें दर्ज है। बदमाश को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षण दक्षिण बैजनाथ सिंह, एसओजी प्रभारी रवि त्यागी ने अहम भूमिका निभाई है।
एसपी सिटी डा. मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है। उस पर बीस हजार रूपए का इनाम घोषित है। वह एक वर्ष से डकैती के मामले में फरार चल रहा था। इसके अलावा उस पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी।