फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद एवं नसीरपुर में डीएम-एसएसपी ने थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। इसके बाद मक्खनपुर क्षेत्र में पड़ने वाले पैट्रोल पंप का निरीक्षण किया।
शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना शिकोहाबाद एवं नसीरपुर में थाने में आये हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी। और उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि थाने में आये फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण कराऐ। इसके बाद मक्खनपुर क्षेत्र में पड़ने वाले पैट्रोल पंप का निरीक्षण किया। उन्होंने पैट्रोप पंप स्वामियों एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से नो हेलमेट नो पैट्रोल अभियान का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए किसी भी दो पहिया वाहन स्वामियों को बिना हेलमेट के पैट्रोल न दें। एसएसपी ने बताया कि हेलमेट न लगाने वालों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही जारी है। आठ जुलाई को कुल 418 लोगों के चालान किये है। उन्होंने सभी दुपहिया वाहनों चालको से हैलमेट लगाने के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।