फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
शनिवार को नगर निगम टीम ने अब्बास नगर, सैलई, प्रताप नगर, प्रेम नगर, रविदास नगर आदि क्षेत्रों में डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर, संचारी रोग एवं सक्रामक रोगों की रोकथाम से संबंधित पैम्पलेट्स वितरण कर एवं घरों के बाहर स्टिकर लगाकर लोगों को युद्वस्तर पर जागरूक करते हुये घरों कें पात्रों, बर्तनों, कूलरों में जमा पानी को खाली कर कूलर में लगी घास को नष्ट कराया गया। साथ ही समस्त नागरिकां को सोर्स रिडक्शन हेतु प्रेरित करते हुए एंटीलार्वा, पायरेथ्रम, मैलाथन पाउडर का छिड़काव कराया गया। जिन प्लाटों में पानी भरा था वहां से पानी की निकासी सुनिश्चित कराई गई। इस दौरान जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपिन कुमार, दिनेशपाल सिंह, राकेश कुमार, प्रकाश सिंह सहित विभागीय टीमें उपस्थित रहीं।