फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर निवासी एक व्यक्ति का ई-रिक्शा कुछ दिन पूर्व चोरी हो गया था, परिजनों के मुताबिक थाने में उसको लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला दिया था, तभी से तबियत खराब थी शुक्रवार को दम तोड़ दिया। सरकारी ट्रामा सेंटर लाये तो यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह को बिगडी हालत में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया, यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उनके बेटे रोहित ने बताया कि तीन चार दिन हो गये, इनका ई-रिक्शा कोल्ड ड्रिक में कोई नशा कराके ले गये थे कोई, तब से सुनवाई नहीं हो रही थी। चैकी पर एक लडके को पकडवाया था उसे भी पुलिस ने छोड़ दिया। शाम को थाने ले जा रहा था तभी तबियत बिगडी, यहां लाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बहुत परेशान हो रहे थे हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।