फिरोजाबाद। भारतीय मजदूर किसान जागृति सेवा समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शगुन बैंक्विट हॉल लालपुर रोड आसफाबाद पर किया गया। जिसमें 15 गरीब कन्याओं को विवाह सम्पन्न कराया गया।
सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमोद कुमार द्वारा दक्ष प्रजापति की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश चंद्र मिश्र पुलिस अधीक्षक नगर, अभिषेक कुमार सिंह सीओ सिटी, हरिमोहन सिंह सीओ टूंडला ने वर-वधूओं को आर्शीवाद प्रदान किया। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि समिति द्वारा विगत एक दशक से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर रही है। यह एक सराहनीय पहल है। सामूहिक विवाह समारोह में मुन्नालाल गोला अध्यक्ष, महेश पाल, शिवकुमार बघेल, ठाकुर दास कुशवाहा, नाथूराम कश्यप, नार सिंह बघेल, अमर सिंह प्रजापति, गंगाप्रसाद पहलवान, मुन्नालाल, दयाराम प्रजापति, महेश चंद गोला, रामबाबू झा, अर्जेस उपाध्याय, परशुराम लालवानी, राजपाल यादव, आशीष अग्रवाल, मनोज कटारिया, सुफियान कुरैशी, अनिल गुप्ता, अजीत लहरी, जय शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh