फिरोजाबाद। महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा भड़रिया नवमी पर सर्व धर्म आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें समिति द्वारा 62 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया।
शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा हिंदू-मुस्लिम 62 जोड़ो का उनकी रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया। समाजसेवी डा. राधेश्याम कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा ज्योतिबा राव फूले सेवा समिति द्वारा सर्व धर्म सामूहिक विवाह समारोह लगभग 10 वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। आज हिंदू-मुस्लिम 62 जोडो का उनकी रिति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर, महेन्द्र सिंह कुशवाह, राजकुमार राठौर, डा. बृजेश शर्मा, डा. संजय कुशवाह, डा. राकेश कुशवाह, अश्वनी कुशवाह, राहुल सविता, कविता कुशवाह, बंटू कुशवाह आदि मौजूद रहे।