थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से अवैध रुप से तस्करी कर गाडी मे लायी जा रही 200 लीटर नाजायज अग्रेजी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आपरेशन पाताल अभियान चलाकर नाजाय शराब की तस्करी करने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे । जिसके क्रम मे थाना रामगढ पुलिस अपराधियो की सुरागरसी पतारसी कर रही थी । दिनांक 07.07.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व मे उक्त टीमे अपराधियो की पतारसी सुरागरसी मे मामूर थी कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद कलर की ओक्टवा स्कोडा कार जिसमे अवैध रुप से हरियाणा राज्य की अग्रेजी शराब लेकर हाईवे पर आगरा की तरफ से आ रही है । उक्त सूचना पर थाना रामगढ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ममता डिग्री कालेज के सामने NH-2 हाइवे से घेराबन्दी करते हुये एक गाडी कम्पनी OCTAVA कार UP80 BD 0603 को पकड़ लिया कार की पिछली डिग्गी का लॉक खुलवाकर देखा गया तो 11 अदद पेटी ( कुल 528 क्वाटर) नाजायज अग्रेजी शराब officers choice व्लू निर्मित अम्बाला हरियाणा शराब बरामद हुई तथा एक शातिर अभियुक्त प्रमोद वघेल पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी झिगुंरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रामगढ पर मु0अ0सं0 338/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः-
पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि साहब मै इस कार मे हरियाणा प्रान्त की अग्रेजी नजायाज शराब लेकर मैनपुरी ले जाकर बेचता हूँ । जिससे मेरी अच्छी कमाई हो जाती है आज मै गाडी से हरियाणा से शराब ले जाकर जनपद मैनपुरी बेचना जा रहा था ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
प्रमोद वघेल पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी झिगुंरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 338/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 878/19 धारा 376 भादवि थाना कोतवाली जिला मथुरा
3.मु0अ0सं0 303/20 धारा 323/324/504/506 भादवि थाना कोतवाली जिला मथुरा
बरामदगी का विवरणः-
1- 11 अदद पेटी (कुल 528 अदद क्वाटर) (करीब 200 ली0) नाजायज अग्रेजी शराब officers choice ब्लू ।
2-एक अदद स्कोड कम्पनी OCTAVA कार UP 80 BD 0603 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. श्री हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 श्री रामप्रवेश थाना रामगढ फिरोजाबाद
3. का0 836 लवप्रकाश 3. का0 1330 योगेन्द्र सिंह 4. का0 264 कुलदीप शर्मा5. का0 1577 सचिन कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद