फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लूट करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर पर पंजीकृत महिला अधिवक्ता से लूट के मामले में प्रकाश मे आये दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बंध में पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी आशीष तिवारी ने वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी।
उन्होंने गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम अभियुक्तगण शहवाज उर्फ राजा पुत्र युसूफ उर्फ गुड्डू निवासी मोहल्ला रामगढ़ मेंहदी मैरिज होम के बराबर में थाना रामगढ़, आमिर पुत्र मुस्तकीम निवासी मोलाना आजाद स्कूल के सामने गड़ईया मोहल्ला थाना दक्षिण बताए। साथ ही बताया इनसे चोरी का एक रेडमी रंग फिरोजी व एक स्कूटी बरामद हुई है इन्हें टाट वाली गली जेडी स्कूल की तरफ से गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।