फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने मंगलवार को एक एफआईआर थाना उत्तर में थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे को दी। जिसमें उन्होने एक न्यूज चैनल के द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के व्यान को कन्हैया लाल हत्याकांड से जोड़ने का आरोप लगाया।
संदीप तिवारी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के द्वारा एक जुलाई को एस.एफ.आई द्वारा की गई घटना के संदर्भ में दिये गये वक्तव्य को गलत मंशा से जानबूझकर कन्हैया लाल हत्याकांड से जोड़कर एक न्यूज चेनल के द्वारा प्राइम टाइम शो के प्रसारण किया गया था। जो के भ्रामक एवं फर्जी है। जिसकी सत्यता को जाने बिना भाजपा के सांसद एवं विधायक ने भी भ्रामक खबर फैलाई। इस भ्रामक खबर को जानबूझकर ध्रवीकरण करने की मंशा से प्रसारित किया गया है। जिसको पूरे देश में देखा और सुना गया। इससे लोग शांति को खतरा उत्पन्न हुआ और कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की छवि को जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया गया। उन्होने इस मामले थाना प्रभारी से निष्पक्ष विवेचना कर उक्त चैनल समूह व उसके एंकर के खिलाफ एस.एफ.आई दर्ज कर सुसंगत धारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस प्रकार की भ्रामक और झूठी खबरों को बर्दाश्त नहीं करेगा। हम इस तरह की खबरों की निंदा करते हैं। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज भटेले, महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजोरिया उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh