फिरोजाबाद। राजा का ताल के नगला गोला ग्रामीणों नें विभाग द्वारा पूरे गांव की बिजली काटे जाने से रोष व्याप्त है। विभाग के द्वारा गांव की बिजली काटे जाने पर पूरी रात गर्मी एवं अंधकार में बिताने को मजबूर होना पडा। सुबह होने पर गुस्साई गावं की जनता ने विद्युत विभाग के खिलाफ नाजेबाजी की। तब कही जाकर गांव की बिजली को जोडा गया।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव ने कहा कि गांव के हर व्यक्ति द्वारा ओटीएस योजना में बिल भर दिया गया है। बिजली कटने से पूरा गांव रात भर अंधकार में रहने को मजबूर होना पडा। बिजली ना होने के कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। गुस्साए लोगों ने विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास एकत्र होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही विद्युत विभाग में काफी फोन करने के बाद मंगलवार को सुबह बिजली जोड़ी गया। उन्होनंे कहा कि विद्युत विभाग को पहले लोगों के घरों पर नोटिस भेजना चाहिए था तुरंत विभाग द्वारा तानाशाही अपनाई जा रही है। इस बार हम सब लोग विरोध करते हैं।