फ़िरोज़ाबाद-गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पतंजलि योग पीठ के तत्वाधान में महिला पतंजलि योग समिति फ़िरोजाबाद के सौजन्य से हुये योग कार्यक्रम में साध्वी देवादिति जी का आगमन हुआ, इस दौरान मीडिया से बात करते हुये उन्होंने उदयपुर में हुई घटना को लेकर अपना बयान दिया।
बता दें गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पतंजलि योग पीठ के तत्वाधान में महिला पतंजलि योग समिति फ़िरोजाबाद के सौजन्य से कार्यकर्ता बैठक एवं योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से साध्वी देवादिति जी का आगमन हुआ, इस दौरान उन्होंने कई तरह के योगों को महिला व पुरुषों को कराया, साथ ही शान्तिप्रय भजनों की स्तुति भी कराई, जब हंसने का योग कराया तो सभी खिलखिलाकर हंस उठे। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उदयपुर की घटना पर उन्होंने बड़ा बयान जारी किया, उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर यही कहेंगी कि इस देश को शांति, आत्मीयता की आवश्यकता है, और इसको लाने का प्रयास मात्र सरकार् का नहीं, प्रशासन का नहीं हम सबका है हम सबको मिलकर इस पर कार्य करना होगा, इस देश का होने का मतलब है हम भारतीय है बाकी कोई जाति, मत, सम्प्रदाय ये सब बाद की बातें रह जातीं है, तो मनुष्य मनुष्य के।लिए जिये इस उद्देश्य के साथ हम भी कार्य कर रहे है हमें उम्मीद है योग के माध्यम से हम इस स्थिति को भी देश के अंदर लेकर आएंगे, ताकि इस तरह की वीभत्स घटनाएं हमें दुबारा देखने को न मिलें। इस दौरान फ़िरोज़ाबाद ग्लास डेकोरेटर्स एसोसिएशन के सचिव व माथुर वैश्य इंटरनेशनल गवर्नर शंकर गुप्ता, महिला योग समिति की तहसील यज्ञ प्रभारी बबिता शंकर गुप्ता,ज्योति गुप्ता, सरिता गुप्ता,सुमन गुप्ता, शैल गुप्ता सहित काफी संख्या में समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh