फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने में जनपद फिरोजाबाद 47 लाख 40 हजार से अधिक पौधे लगाकर अपना योगदान देगा। इस आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने की प्रक्रिया में जिलाधिकारी रवि रंजन ने सोमवार को तहसील जसराना के बडे गांव में वृक्षारोपण चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया, जहां ग्राम सभा की एक बडी जमीन गाटा संख्या 608 व 658 जो राजस्व अभिलेखों में चारागाह दर्ज है।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने वृक्षारोपण के साथ उसकी देखभाल व सिंचाई का कार्य सुनिश्चित करने पर बल देते हुए एसडीएम जसराना को निर्देश दिए कि वह पास से निकल रही नहर की नाली पर अवैध कब्जें को हटवाकर नहर विभाग से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण स्थल तक पानी लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जन सहभागिता बढाने हेतु स्थानीय लोगों से वार्ता कर वृक्षारोपण आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने की अपील की। उन्होने सभी जनपदवासियों से आग्रह किया है कि जनपद को हरा भरा बनाने के लिए एक पौधा अनिवार्य रूप से अवश्य लगाए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी अपने उपर लें।