फिरोजाबाद। थाने से जेल लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों के चंगुल से एक आरोपी भाग निकला। आरोपी उस समय भागा, जब आटो चालक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए रुका था। आटो में दो पुलिसकर्मी सवार थे। अब पुलिसकर्मी उसकी तलाश में जुटे हैं। मटसेना पुलिस ने चोरी की बाइक समेत आरोपी को आज ही गिरफ्तार किया था।
थाना मटसेना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार आरोपी को मटामई दबरई तिराहा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर उसके बाद से चोरी की बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी ट्यूबैल वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर बताया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान बाइक चोर को पकड़ा गया था। पूाछताछ करने के बाद पुलिस आरोपी को थाने से जेल लेकर जा रही थी, तभी वह भाग निकला।
रामगढ़ क्षेत्र में कूदकर हुआ फरार
दो पुलिसकर्मी आरोपी को आटो में बिठाकर थाने से जेल लेकर जा रहे थे। अभी पुलिस उसे रामगढ़ क्षेत्र में लेकर पहुंची थी। तभी आटो चालक फ्रेंड्स फिलिंग स्टेशन पर गैस डलवाने के लिए रुका था। ऑटो के रुकते ही आरोपी मौका पाकर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लगा। पुलिसकर्मी उसकी तलाश कर रहे हैं। थानाध्यक्ष का कहना है कि इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh