फिरोजाबाद। लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वधान में सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन उर्फ सौली नेतृत्व में नाले ढाको जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभाात फेरी गांधी पार्क से शुरू हुई। जो कि कंपनी बाग चैराहा, गौशाला, छिगामल का बाग, सेंट्रल टॉकीज चैराहा, गंज चैराहा, मोहल्ला गंज, डाकखाना चैराहा, शिवाजी मार्ग, बर्फखाना चैराहा, आर्य नगर होते हुए गांधी पार्क पर आकर सम्पन्न हुई। रैली में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बैनर हाथ में लेकर गंदगी दूर भगाना है, नालों को ढकवाना है, हम सब ने यह ठाना है, नालों को ढकबना है, जन-जन की यही पुकार आदि नारे लगा रहे थे। वहीं बरसात के मौसम में संचारी रोग ना फैले उसके प्रति भी लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सतेन्द्र जैन उर्फ सौली, एससी शर्मा सनातन गांधी, डा. प्रमोद यादव, कृष्ण मोहन चक्रवर्ती, ध्रुव कुमार आचार्य, डा. डीपी एस राठौर, रोविल जैन, सोमदत्त गुप्ता, अवधेश राजोरिया, विभूति बर्मा, सुमतेश जैन, रिंकी उपाध्याय, निशा सिंह, अनुभव महेश्वरी, अंकुश जैन, अमित सिंह, नीतू शर्मा, मानसी गुप्ता, रमेश चंद कुशवाहा एडवोकेट, नवीन वर्मा, आवेश सिंह, प्रीति अग्रवाल, निशू, सोनी, रेनू जैन, करण गौतम आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh