वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा सुजनीपुर पुल चौराहे के पास से 02 अभियुक्तों 1-विजय कुमार पुत्र सुल्तान सिंह निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज, 2. राहुल पुत्र राजेन्द्र उर्फ वछडा निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 02 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नगला खंगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 60/22 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष्य पेश किया जायेगा ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.राहुल पुत्र राजेन्द्र उर्फ वछडा निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2. विजय कुमार पुत्र सुल्तान सिंह निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. एक मोवाइल SAMSUNG कम्पनी का जिसका IMEI प्रथम 357510/38/323677/2 IMEI द्वितीय 358216/44/32/3677/3 रंग ब्लेक ।
2.एक मोवाइल oppo कम्पनी का का मोवाइल जिसकी IMEI प्रथम 868911054999197 IMEI द्वितीय 868911054999189 रंग बैगनी ।

अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 810/21 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद औरैया ।
2.मु0अ0स0 60/22 धारा 380/457/411 भादवि थाना नगला खंगर ।

अभियुक्त विजय कुमार उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 427/11 धारा 379 भादवि थाना वाह जनपद आगरा
2.मु0अ0स0 60/22 धारा 380/457/411 भादवि नगला खँगर जनपद फिरोजाबाद

फरार अभियुक्तगणः-
(1)सुभाष पुत्र जगना निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
(2)नन्दू पुत्र मोती निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
(3)शशिया पुत्र अनन्तराम निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
(4) गूगां उर्फ सागर पुत्र गजराज निवासी गिहार वस्ती सिरसागंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. एसओ श्री विनोद कुमार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।
2 उ0नि0 श्री आनन्द सिंह थाना नगला खँगर फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 785 सुमनेश कुमार थाना नगला खंगर,फिरोजाबाद ।
4.का0 727 विकाश कुमार थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 364 मयंक तोमर थाना नगला खँगर जनपद फिरोजाबाद ।
6.हे0का0 सीताराम तोमर थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh