जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कि तैयारियांे को लेकर जसराना क्षेत्र का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों से सम्वाद स्थापित कर वृक्षारोपण को जन आन्दोलन बनाने की की अपील।

हरे पौधों से फिरोजाबाद की धरती का होगा श्रृंगार, वृक्षारोपण जन आन्दोलन के साथ जनपद में 47 लाख 40 हजार से अधिक पौधों का होगा रोपण-डी0एम0, रवि रंजन

प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही कल कलैक्ट्रेट परिसर से करेंगे अभियान का शुभारम्भ।

प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इस लक्ष्य को पूरा करने में जनपद फिरोजाबाद 47 लाख 40 हजार से अधिक पौधे लगाकर अपना योगदान देगा। इस आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने की प्रक्रिया में जिलाधिकारी रवि रंजन ने सोमवार को तहसील जसराना के बडे गांव में वृक्षारोपण चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया, जहां ग्राम सभा की एक बडी जमीन गाटा संख्या 608 व 658 जो राजस्व अभिलेखों में चारागाह दर्ज है को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के साथ उसकी देखभाल व सिंचाई का कार्य सुनिश्चित करने पर बल देते हुए एसडीएम जसराना को निर्देश दिए कि वह पास से निकल रही नहर की नाली पर अवैध कब्जें को हटवाकर नहर विभाग से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण स्थल तक पानी लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जन सहभागिता बढाने हेतु स्थानीय लोगों से वार्ता कर वृक्षारोपण आन्दोलन को जन आन्दोलन बनाने की अपील की। उन्होने अपनी अपील में सभी जनपदवासियों से आग्रह किया है कि जनपद को हरा भरा बनाने के लिए एक पौधा अनिवार्य रूप से अवश्य लगाए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी अपने उपर लें।
कल मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे से सिविल लाइन कलैक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश राही मा0 राज्यमंत्री कारागार उ0प्र0सरकार पौधारोपण कर अभियान का शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ ही पूरे जनपदभर में एक साथ वृक्षारोपण अभियान चलेगा और लाखों की संख्या में पौधेरोपित होंगे। इस अभियान की मॉनिटरिंग करने के लिए उ0प्र0 शासन द्वारा नामित उ0प्र0 राजस्व परिषद के सदस्य आईएएस अधिकारी रजनीश गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिन्होने जनपद में आकर अधिकारियांे के साथ वृक्षारोपण आन्दोलन की सभी तैयारियों की समीक्षा की है। नोडल अधिकारी द्वारा सोमवार को विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर कल से प्रारम्भ होने वाले वृक्षारोपण की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक ने बताया कि सिविल लाइन डबरई में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण का प्रदर्शन प्लान्ट बनाया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ कारागार मंत्री सुरेश राही करेंगे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बडे़ गांव की गौशाला का निरीक्षण किया, जहां उन्होने गांयों के चारे, पानी तथा साफ पानी के सम्बन्ध में प्रधान तथा गौशाला संचालक से जानकारी प्राप्त की। उन्होने ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह चारागाह की भूमि में हरा चारा बोए जाने हेतु प्रधान सहित उपजिलाधिकारी जसराना को आगामी तीन दिवस में खण्ड विकास अधिकारी के साथ बैठक कर सभी चारागाह की जमीनों पर चारा उगाए जाने की कार्य योजना बनाकर चारा बोया जाना सुनिश्चित कराए। इस अवसर पर जसराना के नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधान वीजेन्द्र सिंह उर्फ टाइगर उपस्थित रहंे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh