फिरोजाबाद। किड्स कार्नर स्कूल में हुई प्रेस वार्ता के दौरान विश्व गीता संस्थान के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर संस्था के उद्देश्यों के बारे में बताया कि यहां की शाखा का उद्घाटन करने आये हैं। इसका कार्यालय खोल दिया गया है।
आचार्य राधाकृष्ण मनौड़ी केंद्रीय मंत्री, विश्व हिंदू परिषद एवं विश्व गीता संस्थान की संयोजक तुषा शर्मा ने किडस कार्नर स्कूल प्रबंधक व प्रमुख शिक्षाविद डा. मयंक भटनागर को ब्रज प्रांत में प्रदेश का कार्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही कहा कि हमने सरकार से भगवात गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही है। वार्ता के दौरान कवि यशपाल यश भी मौजूदगी रहे। वहीं शिक्षाविद मयंक भटनागर ने कहा उनको जो जिम्मेदारी मिली है उसका वह पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन करेगे और गीता का संदेश जन-जन तक हर जन तक पहुंचायेंगे।
About Author
Post Views: 218