फिरोजाबाद। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने शनिवार देर रात असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी की परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया। इसमें ढोलपुरा निवासी डा. अमरेश बाबू यादव ने सफलता प्राप्त की है।
डा. अमरेश बाबू यादव का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के पद पर हुआ है। उन्होंने ओबीसी वर्ग में चैथी रैंक प्राप्त की है। वर्तमान में आर.आर.एम. इंटर कॉलेज बछगांव में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से 2010 में पीएचडी पूर्ण की और 2014 में यूजीसी द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। श्री यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दिवंगत माता इंद्रा देवी को दिया है। उन्होंने बताया कि जीवन में ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती और नहीं सफलता का कोई शॉर्टकट होता है। इस अवसर पर यादव महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधेश यादव ने बताया कि डा. अमरेश बाबू यादव उनके आदर्श शिक्षक है। हम सबको आदरणीय गुरु जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। गुरु जी ने यादव समाज के साथ-साथ समूचे अन्य पिछड़ा वर्ग को गौरवान्वित किया है। उनके अनेक शिष्य शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके चयन की सूचना सुनकर उनके शिष्यों, शुभचिंतकों एवं परिवारीजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर उनके शिष्यों एवं शुभचिंतकों ने उनको माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजा बाबू यादव, अनवर सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष यादव महासभा, सुरेश चंद्र यादव प्रवक्ता, डॉ अवधेश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष यादव महासभा, सोनवीर सिंह राठौर प्रवक्ता जीआईसी, उपेंद्र यादव प्रवक्ता जीआईसी, विनोद यादव, अभिषेक यादव आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार