चूड़ी फैक्ट्री में काम करने जा रहे मजदूरों से भरी मैक्स गाड़ी पलटी 20 मजदूर घायल तीन की हालत गंभीर आगरा किया रेफर।बाकी मजदूरों का इलाज सरकारी ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

फ़िरोज़ाबाद की चूड़ी फैक्टरी में सुबह ही काम लगना शुरू हो जाता है इसलिए सभी मजदूर वर्ग के लोग मजदूरी करने के लिए फैक्ट्रियों में वाहनों से जाते हैं रोज की तरह आज भी 20 मजदूर मैक्स गाड़ी में बैठकर जा रहे थे।सभी जो कि गांव शेखुपुरा के रहने वाले हैं सभी मजदूर थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनोरा रोड पर मैक्स गाड़ी से पहुंचे हुए थे तभी वहा रोड के किनारे बोरिंग हो रही थी जिसकी मिट्टी सड़क पर पड़ी थी मैक्स गाड़ी का पहिया उस पर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर मैक्स गाड़ी पलट गई जिसमें बैठे 20 मजदूर घायल हो गए आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों द्वारा और 108 एंबुलेंस द्वारा सभी को सरकारी ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें आगरा रेफर कर दिया है वही 17 मजदूरों का इलाज सरकारी ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।

गुल्लू मजदूर ने बताया कि 20 मजदूर गांव शेखुपुरा से मैक्स गाड़ी में बैठ कर आ रहे थे चनौरा रोड पर मैक्स गाड़ी मिट्टी पर चढ़ गई और पलट गई जिसमें सभी घायल हो गए जिनको सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है कुछ की हालत गंभीर थी उन्हें आगरा रेफर कर दिया है।

डॉक्टर आरपी सिंह सरकारी टमा सेंटर इमरजेंसी डॉक्टर ने बताया कि 20 मजदूर घायल अवस्था में आए थे जिन में तीन की हालत गंभीर थी उन्हें आगरा रेफर कर दिया बाकी का इलाज चल रहा है वह लगभग ठीक है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार