फिरोजाबाद। थाना मटसेना पुलिस ने अलग-अलग मारपीट मामलों में चार लोगों का मेडिकल जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है।
बताते चलें थाना मटसेना पुलिस राजकपूर पुत्र धर्मेंद निवासी विवेकानंद हास्पीटल बल्केश्वर कमला नगर आगरा, मोनू उर्फ अखिलेश पुत्र राजपाल निवासी नगला मिर्जा बडा रामगढ, विकास पुत्र राजपाल निवासी नगला मिर्जा बडा रामगढ, राजपाल पुत्र पातीराम निवासी नगला मिर्जा बडा रामगढ को मेडिकल को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर मेडिकल को लाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी मटसेना ने अपने सीयूजी नंबर पर बताया कि लडाई झगडे मारपीट में मेडिकल कराया है।
About Author
Post Views: 230