फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अंगदपुर में खम्भे के तार से एक युवक की चाची को लगे करंट से बचाने के लिये वह आगे बढा और तार को हटाने का प्रयास किया तो तुरंत उसे करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र अंगदपुर निवासी 21 वर्षीय आरिफ पुत्र मुस्तफा की चाची को छत पर खम्भे के तार से करंट लग गया, उसे बचाने को व तार हटाने को आरिफ आया और तार हटाने को जैसे ही उसे पकडा, तभी उसे करंट ने पकड लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शव को सूचना पर पहुंची थाना पुलिस पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां शव विच्छेदन गृह में रखवा दिया गया।
About Author
Post Views: 220