फिरोजाबाद। राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट निरस्त कर पुनः टीम बनाकर खेत की पैमाइश कराये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रर्थियों के द्वारा डीएम को सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने भूखण्ड की पैमाइश टीम बनाकर कराये जाने की मांग की है।
घुनवाई शिकोहबाद निवासीगण अशोक कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीन कुमार पुत्रगण जोरावर सिंह के द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम को सौपां है। जिसमें उन्होंने उनके खेत के समीप के खेत का रजस्व निरीक्षक के द्वारा बिना पैमाइश किये फर्जी तरीके से रिर्पार्ट तैयार कर उपजिलाधिकारी शिकोहबाद के न्यायलय में प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है। अशोक कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीन कुमार पुत्रगण जोरावर सिंह के अनुसार राजस्व निरीक्षक फार्जी रिपोर्ट लगाकर उनकी जमीन पर कब्जा कराना चाहते है। उन्हांेने मुख्यमंत्री से भूखण्ड की टीम बनाकर पुनः पैमाईश कराये जाने की मांग की है। समस्या का समाधान दो दिवस के अन्दर कराने के आदेश पारित करने का निवेदन किया है।