फिरोजाबाद। 14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का समापन समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवि रंजन ने खिलाड़ियों को प्रशस्त्री पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आगाज 15 वीं वाहिनी पीएसी के बैंड द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी रवि रंजन व एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रतियोगिता के सभी विजयी खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे जूडो पुरुष वर्ग में जनपद मैनपुरी ने चलबैजन्ती प्राप्त की, जूडो महिला वर्ग में जनपद फिरोजाबाद ने चलबैजन्ती प्राप्त की। इसी प्रकार ताइक्वान्डों की चलबैजन्ती पुरुष वर्ग में जनपद मैनपुरी व महिला वर्ग में जनपद फिरोजाबाद, कराटें की चलबैजन्ती पुरुष व महिला वर्ग में जनपद फिरोजाबाद, बुशु पुरुष व महिला वर्ग की चलबैजन्ती फिरोजाबाद, जिम्नास्टिक की चलबैजन्ती फिरोजाबाद ने प्राप्त की। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में फिरोजाबाद प्रथम स्थान पर रहा। तथा मैनपुरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी जनपदों के खिलाडियो ने सौहार्द पूर्ण वातावरण में खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। किसी भी टीम द्वारा कोई भी प्रोटेस्ट नही किया गया। डीएम ने प्रतियोगिता को निर्विवाद रुप से सम्पन्न कराने वाले रैफरी व निर्णायकों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने खिलाडियो के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नरायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश चंद्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन व सदर हीरालाल कनौजिया, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात व अपराध अनिवेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय राजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद कमलेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज देवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रवीण तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक देवेन्द्र सिंह सिकरवार, पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार