लखनऊ: योगी सरकार ने 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें गोरखपुर के एसएसपी विपिन टांडा को सहारनपुर भेजा गया है. उनकी जगह मथुरा के एसएसपी गौरव ग्रोवर को गोरखपुर का कप्तान बनाया गया है. वहीं, प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार को एसपी सीबीसीआईडी बनाया गया है. इसके अलावा अयोध्या, गाजीपुर, अयोध्या, गोंडा व अमेठी समेत 14 जिलों के कप्तान बदल दिए गए है.
अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को प्रयागराज का कप्तान बनाया गया है. कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे को गाजीपुर, कन्नौज के एसपी प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या, राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी कन्नौज व सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है.
मुजफ्फरनगर के तेजतर्रार एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा की कमान दी गई है. अमरोहा के एसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर, अमेठी के एसपी दिनेश सिंह को बिजनौर, एडीसीपी नोएडा इलामारन को अमेठी का एसपी बनाया गया है. गोंडा के एसपी संतोष मिश्रा को मिर्जापुर का एसपी, डीसीपी कानपुर टीएस मुर्थी को कासगंज का एसपी, डीसीपी वाराणसी आदित्य लहंगे को अमरोहा का एसपी बनाया गया है.
गाजीपुर के एसपी राम बदन सिंह को गौतमबुद्ध नगर का डीसीपी बनाया गया है. मिर्जापुर के एसपी को डीआईजी पीएसी वाराणसी ज़ोन बनाया गया है. डीसीपी कानपुर संजीव त्यागी को एसपी एलआईयू, विजय धूल को डीसीपी कानपुर, राहुल राज को डीसीपी लखनऊ व बिजनौर के एसपी धर्मवीर को 6वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है.