ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) मामले में अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. दरअसल, जिला अदालत में सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से मस्जिद का सर्वे कराने की मांग करेगा. फिलहाल इसको लेकर याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Masjid) की सुनवाई 4 जुलाई को जिला जज की अदालत में होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी शनिवार को सामने आई है, जिसमें मुख्य पक्षकार को जिला जज की अदालत में सुनवाई से पहले याचिका दायर करने की बात कही जा रही है.
ASI से मस्जिद का सर्वे कराने की मांग
आपको बता दें कि प्रमुख पक्षकार सोहन लाल आर्य अयोध्या मामले की तर्ज पर ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid) का सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी हिंदू पक्ष की मांग के बाद ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का अदालत की निगरानी में सर्वे कराया गया था और सर्वे में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया था.
कोर्ट ने दिया जगह को सील करने का आदेश
इसके बाद हिंदू पक्ष ने वाराणसी कोर्ट में याचिका दायर की थी और फिर कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया था जहां शिवलिंग मिला था. इसके अलावा अदालत की तरफ से उस जगह को सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए गए. हालांकि शुक्रवार को ही इससे जुड़ी याचिका को वाराणसी की एक अदालत ने खारिज कर दिया है.
मस्जिद कमेटी व उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज
दरअसल इस याचिका में शिवलिंग और साक्ष्यों को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए थे. याचिका में अंजुमन इनजानिया मस्जिद कमेटी और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई थी. इस कर्म में आरोप लगाया गया कि ज्ञानवापी का मूल स्वरूप बदल दिया गया है, क्योंकि परिसर के रखरखाव की जिम्मेदारी समिति के पास है, सलिए उनके अधिकारियों पर केस दर्ज किया जाना चाहिए.