फिरोजाबाद। मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जनपद में शुक्रवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जैन मंदिर तक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन और विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का नेतृत्व जिलाधिकारी रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने किया। सीएमओ ने बताया कि 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। पूरे माह वेक्टर जनित रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए जागरुकता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। सीएमओ ने कहा कि अभियान में 11 अलग-अलग विभागों की ओर से साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, पुष्टाहार, स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा तथा सभी दिव्यांग बच्चों का शत प्रतिशत आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। रैली में संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, डी.एम.ओ सूर्या प्रताप गुप्ता, डा. प्रताप, डॉ. वी.डी. अग्रवाल, चंद्रशेखर, डीपीएम मो. जफर आलम, यूनिसेफ के डीएमसी अनिल शुक्ला, डीसीपीएम रवि कुमार और सभी एसीएमओ सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं ने प्रतिभाग किया।