फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र राजा का ताल रोड स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक की करंट लगने के कारण मौत हो गई, शव को तुरंत जीवित होने की आस में सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, शव को परिजन फैक्ट्री ले जा रहे थे तभी जानकारी पर पहुँचे इंस्पेक्टर उत्तर ने शव पोस्टमॉर्टम गृह में रखवाया, जिसको लेकर काफी देर तक नोक झोंक होती रही।
थाना टूंडला क्षेत्र मदावली निवासी 32 वर्षीय विष्णु बघेल पुत्र मुन्नालाल थाना टूंडला क्षेत्र राजा का ताल रोड स्थित ओम ग्लास फैक्ट्री में कार्य करता था। जहां कार्य करने के दौरान उसे अचानक करंट लग गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, फैक्ट्री स्टाफ द्वारा सरकारी ट्रॉमा सेंटर जीवित होने की आस में लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, उसके बाद परिजन शव फैक्ट्री ले जाने लगे तो मामला संज्ञान में आते ही इंस्पेक्टर उत्तर संजीव कुमार दुबे मौके पर पहुँचे और शव को परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया, जहां काफी देर तक परिजन फैक्ट्री शव ले जाने की जिद करते रहे। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।