फिरोजाबाद। उदयपुर की घटना और जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज संपन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। सुबह से ही नमाज को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। एसएसपी आशीष तिवारी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए थे।
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर साहब पर टिप्पणी करने का विरोध अभी तक थम नहीं रहा है। मंगलवार को नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की गला रेत कर हत्या कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना और शुक्रवार की जुमे की नमाज को लेकर शहर भर में अलर्ट घोषित किया गया था। मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। एसएसपी समेत जिले भर के सीओ, इंस्पेक्टर और एसओ समेत पुलिसकर्मियों और पीएसी को लगाया गया था। कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए थे। नमाज अदा होने तक पुलिस के आला अधिकारी इधर से उधर दौड़ते नजर आए। नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले भर में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हुई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh