फिरोजाबाद। सड़क पार कर रही बालिका को मैजिक चालक ने रौंद दिया। हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर जमा भीड़ ने मैजिक चालक की मदद से बालिका के शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। चालक ने बताया कि अचानक बालिका के सामने आने से यह हादसा हुआ है।
आकाशवाणी रोड निवासी 40 वर्षीय हुस्ना बीमार हैं। उनका मायका दीदामई सीएचसी के पास मुहल्ला बारह बीघा में है। वह शुक्रवार को अपनी नौ वर्षीय बेटी नजमा और 12 वर्षीय बेटा असनैन के साथ दीदामई स्वास्थ्य केंद्र पर गई थीं। वहां से वह बच्चों के साथ मायके चली गई थीं। दोपहर को नजमा अपनी मां और भाई के साथ नानी के घर से अपने घर जा रही थी। आकाशवाणी तिराहे पर आटो से उतरने के बाद तीनों सड़क पार कर रहे थे। इस बीच आसफाबाद की तरफ से आए मैजिक वाहन ने नजमा को रौंद दिया। हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। भीड़ ने मैजिक वाहन चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बालिका को सरकारी ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। नजमा पांच भाई-बहन थी। एसओ रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मैजिक वाहन को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया गया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।