वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा 02 मोटर साइकिल चोरों को चोरी की 05 मोटर साइकिल, 01 तमंचा, 02 कारतूस व मोटर साइकिल चोरी करने को उपकरणों सहित किया गिरफ्तार ।
♦️मोटर साइकिल चोर गैंग के 02 सदस्य गिरफ्तार ।
♦️05 चोरी की मोटर साईकिल, 01 मास्टर चाबी ,01 तमंचा ,02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वाहन चोरी को रोकने, वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण व वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर गैंग के दो अभियुक्त 1. विकास 2.टिंकू को नगला शादी सवलपुर मोड से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 1.थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0स0 91/22 धारा 379 आईपीसी से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साईकिल अपाचे रंग सफेद तथा अन्य स्थानों से चोरी की गयी 04 अदद मोटर साईकिल सहित कुल 05 मोटर साईकिल व एक अदद तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मास्टर चाबी बरामद हुई है ।
पूछताछ का विवरणः-
अभि0गण ने पूछताछ पर बताया कि 1.एक अदद काली पल्सर मोटर साईकिल टीडीआई मॉल थाना क्षेत्र ताजगंज, आगरा से, बुलेट मोटर साईकिल कस्बा शिकोहाबाद से तथा स्पलेन्डर मोटर साईकिल सराय मुरली सिरसागंज से चोरी करना बताया है । पूछताछ पर अन्य थानो से भी मोटर साईकिलें चोरी करना इकबाल किया है । सम्बन्धित थानो को आवश्यक कार्यवाही हेतु वायरलैस के द्वारा सूचना दे दी गयी है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जसराना पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. टिंकू पुत्र रामसिह निवासी नगला श्रीकृष्ण थाना सकीट जनपद एटा ।
2. विकास पुत्र प्रभूदयाल निवासी जरैला थाना जसराना फिरोजाबाद ।
पजीकृत अभियोग–
1.मु0अ0स0 299/2022 धारा 411/414 आईपीसी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 300/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरणः–
1. एक मोटर साईकिल अपाचे सफेद कलर नम्बर UP 83 AD 0565 थाना जसराना क्षेत्र से चोरी ।
2. एक मोटर साईकिल पलसर काला कलर नम्बर UP80 BY 1285 थाना ताजगंज आगरा क्षेत्र से चोरी ।
3.एक मोटर साईकिल बुलट ग्रे कलर नम्बर UP 83AW 3158 थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से चोरी ।
4. एक मोटर साईकिल स्पलेन्डर काला कलर नम्बर UP 83 BD 1651 थाना सिरसागंज क्षेत्र से चोरी ।
5.एक मोटर साईकिल हीरो सी0डी0 डीलक्स नीला कलर ।
6. एक मास्टर चाबी ।
7. एक अदद तमंचा 315 बोर ।
8. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास अभि0 टिकू–
1. मु0अ0स0 91/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना जसराना
2.मु0अ0स0 299/2022 धारा 411/414 आईपीसी थाना जसराना
आपराधिक इतिहास अभि0 विकास–
1. मु0अ0स0 91/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना जसराना
2.मु0अ0स0 299/2022 धारा 411/414 आईपीसी थाना जसराना
3. मु0अ0स0 300/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 आजादपाल सिह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
1. उ0नि0 सन्दीप सिह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अनुज कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. का0 623 रामवीर सिह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 494 अंकित तोमर थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. का0 1224 राजकुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
6. का0 33 नवल उपाध्याय थाना जसराना फिरोजाबाद ।
7. का0 अजय गावर थाना जसराना फिरोजाबाद ।