प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मरीज की मौत
परिजनों ने किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप
फिरोजाबाद। शहर के थाना उत्तर क्षेत्र प्राईवेट ट्रॉमा सेंटर में 26 जून को एक मरीज भर्ती कराया गया था बीती रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया, सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा शव पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल लाया गया।
बताते चलें थाना रामगढ क्षेत्र कोहिनूर रोड नूर नगर निवासी मोहम्मद फिरोज ने अपने पिता 60 वर्षीय मोहम्मद रईस को 26 जून को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था जिनकी बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई, मौत के बाद परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के बेटे का आरोप था कि 26 जून को लाये थे, प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर में अपने पिता को भर्ती कराया था, डॉक्टर लोग मरीज को देखते नहीं बाहर बैठे रहते है, ऑक्सीजन हटी हुई है तो उसे लगाने वाला कोई नहीं है, हम कार्यवाही चाहते है। यहां पर पैसे की लूट होती है। सूचना पर थाना पुलिस से थाना प्रभारी उत्तर संजीव कुमार दुबे, पीआरवी आदि पहुँच गई, मृतक के शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाया गया, जहां शव को विच्छेदन गृह में रखवाया गया।