चित्र परिचय-प्राथमिक विद्यालय सेलई में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने को लेकर जागरूक करतीं ब्रांड एम्बेसडर सीमा निमेश।
फिरोजाबाद। सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान आयोजित कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है।
इसी क्रम में अभियान के द्वितीय दिन नगर निगम महापौर नूतन राठौर एवं प्रभारी नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय के निर्देशन में प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एबेसडर श्रीमती सीमारानी निमेष द्वारा सैलई स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण व सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नही करने हेतु उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर जन-जागरूक किया गया। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेशपाल सिंह, संजीव कुमार चैरसिया, स्वास्थ्य विभाग के सुशील कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।