क्षेत्रीय सासंद डा0 चंद्रसैन जादौन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक किये गये कार्याें की प्रंशसा करते हुये कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बैठक के दौरान मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहित जनपद में संचालित सभी 41 विकासपरक योजनाओं की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने एक-एक कर सभी योजनाओं की प्रगति को पढकर भी समिति के सदस्य, विधायक, एमएलसी, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका चैयरमैन आदि जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने संचालित योजनाओं में और अधिक व्यापकता लाने व क्षेत्रीय जनता को अधिक लाभ पहुचाने के लिए अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये।
बैठक के दौरान सासंद ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत ग्रामीण सफाई पर असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि गांव में नालियों की सफाई व्यवस्था, जलभराव व साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू वायरल फैलने सम्भावना रहेगी। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे साफ-सफाई के साथ एण्टिलार्वा का छिडकाव व फॉगिंग भी नियमित कराई जाती रहें। उन्होने अपने अध्यक्ष्यी सम्बोधन में कहा कि देश व प्रदेश का विकास इस प्रकार की दिशा जैसी बैठकों से ही तय होता है और जिले के विकास में इसके सकारात्मक प्रणाम आते है। उन्होने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी सम्वन्य बनाकर जिलें का चौहमुखी विकास कराए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दीन दयाल अंत्योदय योजना एनआरएलएम के अंतर्गत समूह की महिलाओं द्वारा एफपीओ सुहाग नगरी महिला प्रेरणा कृषक उत्पादक कम्पनी द्वारा विकास खण्ड शिकोहाबाद के ग्राम दिकतौली में जिला प्रशासन द्वारा एक अभिनव प्रयास करते हुए आलू चिप्स इकाई स्थापित की गयी है। उन्होने बताया कि इसका उत्पादन व बिक्री बढाने के लिए हाल ही आगरा जौनपुर से ऑर्डर मिलने वाले है और आईआरसीटी से भी सम्पर्क किया जा रहा हैै। इसी बात को आगे बढाते हुए नवागत एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप ने कहा कि इसी प्रकार से अन्य उत्पादन कपडे़ के थैले, चूडी का कार्य कांच के खिलौने, मिटटी के दीपक, डेरी उद्योग के कार्य, पिसे मसाले आदि के उत्पादन को भी बढावा मिलना चाहिए, प्रत्येेक माह पांच उत्पादों का प्रमोट किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्र्रगति की समीक्षा के दौरान सासंद व एमएलसी ने पीओ डूडा को निर्देशित किया कि वह जिन लाभार्थियों के आवास स्वीकृत हो चुके है, उनकी प्रथम किश्त आने के बाद द्वितीय व तृतीय किश्त जल्द दिलाने के लिए प्रयास किए जाए। विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश कुमार वर्मा व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि शहर के सापेक्ष ग्रामीण आवास योजनाओं का लक्ष्य कम प्रतीत होता है, अतः जिला प्रशासन लक्ष्य बढ़ाने के लिए शासन को पत्राचार करें। बैठक के दौरान विधायक शिकोहाबाद ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन हर घर जल के तहत डाली जा रही पाइप लाइन की गुणवत्ता बहुत खराब है। उन्होने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि इसकी एक समिति बनाकर जांच कराई जाए और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। विधायक जसराना सचिन यादव ने उनके क्षेत्र में बंद पड़ी पानी की टंकियों को चालू कराने एवं जसराना क्षेत्र के बम्बा में पानी लाने की मांग की। उन्होने कहा कि खराब पडी टंकियों की मरम्मत कराई जाए जिससे क्षेत्र की जनता को पानी की समस्या से निजात मिल सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन ने जनप्रतिनिधियांे की मांग पर सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपनी-अपनी विभाग की कार्ययोजना बनाते समय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव व प्रस्ताव अवश्य सम्मिलित किए जाए, जिससे योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो सके। उन्होने सासंद डा0 चन्द्र सैन जादौन एवं समिति के सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वसत करते हुये बताया कि बैठक में शामिल सभी बिन्दुओं पर शीघ्र ही अपेक्षित कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान चैयरमैन शोनी शिवहरे, ब्लॉक प्रमुख सदर लक्ष्मी नारायण यादव, विधायक सिरसागंज, एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, पीडीडीआरडीए, अपर नगर आयुक्त, एलडीएम प्रदोष पुण्डीर सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।