फिरोजाबाद। वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश गुरुवार को सुबह विभव नगर में बड़ी धूमधाम से हुआ जिसमे सैकडो भक्तो ने शामिल हो कर धर्मलाभ लिया। आचार्य श्री का बिहार तड़के सुबह राजा का ताल स्तिथ एडिफाई स्कूल से फिरोजाबाद के लिए हुआ। बेंड-बाजे तथा गाजे बाजों के साथ आचार्य श्री भाऊ के नगला, गणेश नगर एवं जैन नगर खेरा होते हुए विभव नगर जैन मंदिर पहुंचे। सैकड़ों भक्तो के साथ निर्भय सागर पाठशाला के शिक्षक-शिक्षिकाये, सभी बच्चे तथा जैन यूथ क्लब भी गुरुवर के साथ प्रवेश में शामिल रहे। इसी दौरान आचार्य श्री ने जैन नगर खेड़ा जिन मन्दिर के दर्शन किये एवं समस्त जैन समाज को आशीर्वाद भी दिया। तत्पश्चात गाजे बाजों के साथ ही विहार करते हुए विभव नगर में मंगल प्रवेश किया। विवभ नगर में काफी संख्या में लोगो ने गुरुवर की आरती तथा अगुवानी की।

विभव नगर जैन मंदिर में आचार्य श्री ने विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए नगर में चल रही जैन पाठशालाओं का महत्व विस्तार से बताया और कहा की यदि हर एक मां बाप अपने बच्चो को पाठशाला भेजेंगे तो बच्चो मे धर्म के संस्कार आएंगे और भविष्य में वही बच्चे अपने मां बाप को ब्रद्धाश्रम में नहीं बल्कि अपने साथ रख कर उनकी सेवा करेगे। दोपहर को आचार्य श्री के सानिध्य में पाठशाला के शिक्षक शिक्षिकाओ की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमे गुरुदेव ने पाठशाला संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सायकालीन सभा में सैकडो भक्तो ने आचार्य श्री की आरती की तत्पश्चात आपके सवाल और गुरदेव के जवाब आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। मंगल प्रवेश तथा कार्यक्रमों में मुकेश जैन, राजू डेकोरेटर्स, अजय जैन वकील, अशोक जैन-अनुज जैन तुलसी विहार, अजय जैन बजाज, राजीव जैन रागी, अतुल जैन, पीयूष जैन, ललितेश अग्रवाल जैन, विनोद जैन मिलेनियम, अरुण जैन पीली कोठी आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया