फिरोजाबादं जिलाधिकारी रवि रंजन ने प्रभारी जिला जज, एडीजे चंद्रशेखर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, सीजेएम राजमंगल यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिनाक्षी सिन्हा के साथ बुधवार को जिला कारागार एवं राजकीय बालगृह का संयुक्त निरीक्षण किया।
बुधवार को सबसे पहले डीएम, प्रभारी जज के संग राजकीय बाल गृह सुधार मंे पहुंचे। जहां उन्होने रह रहे 52 बच्चों से मुलाकात की। उनके क्लास रूम में जाकर बच्चों से उनके पठन-पाठन, खान पीन आदि की जानकारी प्राप्त की, जिस पर बच्चों द्वारा अधिकारियों को संतोषजनक जबाब दिया गया। जिलाधिकारी ने बालगृह के मनोज एवं कृष्णा से सामान्य ज्ञान की पूछताछ की, जिस पर कृष्णा ने एक साथ प्रदेश के सभी 75 जनपदों के नाम बताए। इसके साथ ही दूसरे बच्चें ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ व कंट्री का हिन्दी अर्थ-देश बताया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाने की गुणवत्ता को परखा। अधिकारियांे द्वारा संस्था के निजी भवन निर्माण हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी को विभागीय अधिकारियों से पैरवी कर बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात् अधिकारियों द्वारा आवासीत बच्चों को स्वल्पाहार के रूप मंे फु्रटी, चिप्स, बिस्कुट एवं डेरी मिल्क की चाॅकलेट वितरीत की गयी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एडीजे, सीजेएम, जिला कारागार पहुंचे। जहां उन्होने कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने रसोई में जाकर बंदियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को परखा। आॅटोमेटिक सिस्टम से बनाई जा रही रोटियों को देंखा और रोटी बनाने की क्षमता को जाना। इसी क्रम में उन्होनंे कारागार में विचाराधीन बंदी, सिद्धदोष बंदी, विदेशी बंदी कुल 1820 बंदियों का अलग-अलग बैरकों में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला जज ने बन्दियों से पूछताछ करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा बंदी तो नही जिसका अपना कोई वकील न हो, ऐसे बन्दियों को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने महिला बन्दी से पूछताछ के साथ उनके साथ रह रहे बच्चों से भी बात की। उन्हे दूध मिलता है कि नही, जिस पर बताया गया कि बच्चों को दूध व बिस्कुट दिए जाते है। उन्होने बन्दियों की पढाई लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसमें पाया कि बंदी इग्नू व यूपी बोर्ड से पढाई कर रहें है, और हाल ही में आए यूपी बोर्ड के परिणाम में अच्छे नम्बर प्राप्त किए है। अस्पताल वार्ड का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होने इलाज करा रहे बंदियों से इलाज, दवा आदि की जानकारी प्राप्त की, जहां बन्दियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी