फिरोजाबाद। टीबी को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके टीबी चैंपियन अब क्षय रोग के खिलाफ लड़ाई में शामिल होंगे। वह क्षय रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को दवा खाने के बारे में जागरुक करेंगे और उनकी काउंसलिंग करेंगे ताकि मरीज बीच में हतोत्साहित न हों और जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि ऐसे टीबी चैंपियन को चिन्हित किया गया है, जो अपने उपचार के दौरान पूर्ण रूप से सजग रहें हैं। नियमित दवाएं ली हैं और नियमित जांच कराई है। अब यह टीबी चैंपियन जिले में उपचार ले रहे सभी क्षय रोगियों को टीबी उपचार, नियमित दवा व नियमित जाँच के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। क्षय रोगियों को बताएंगे कि टीबी से घबराने की जरूरत नहीं है, टीबी का उपचार पूरी तरह संभव है। नियमित दवा का सेवन, नियमित जाँच से उन्होंने टीबी को मात दी है। इसलिए सही से चिकित्सक की बातों का पालन करने और नियमित दवा खाने से टीबी को मात देकर स्वस्थ हो सकते हैं।
डीसीसी आस्था तोमर ने बताया कि टीबी चैंपियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। क्षय रोग अस्पताल को चैंपियन अपनी सेवाएं देंगे। उपचार ले रहे क्षय रोगियों को जाँच, स्क्रीनिंग, उपचार के बारे में जानकारी देंगे। जिला पीपीएम समन्वयक मनीष यादव ने बताया कि टीबी चैंपियन क्षय रोगी के परिवार वालों की भी काउंसलिग कर जानकारी देंगे कि किसी भी तरह के मानसिक दवाब में आकर उपचार को न छोड़ें, उपचार कराते रहें। पूर्ण उपचार लेकर टीबी को मात दें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी