फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में 14 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज की टीमों ने प्रतिभाग किया।
बुधवार को 14वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारें उड़ाकर किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जोन स्तर पर आठ जनपदों जिसमें मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसएसपी ने बताया कि अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता के खिलाडियों द्वारा (पुरुष/महिला) जूडो, जिमनास्टिक, बुशु, ताईक्वाण्डो, कराटे, फेसिंग, पिनाक सिलाट आदि खेलों में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता 29 जून से लेकर एक जुलाई तक आयोजित होगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।