फिरोजाबाद। आर के कॉलेज स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
बुधवार को आर. के. काॅलेज के सभागार में नृत्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर शानदार अपनी सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। जिससे देखकर सभागार में बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। जज की भूमिका में आर के कॉलेज के प्रबंधक एनसी बंसल, उनकी धर्मपत्नी राजीव जैन, प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट वूमेन क्रिकेट एसोसिएशन अनिल लहरी रहे। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीस स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः संकेत, दीक्षा शर्मा, कोमल, दुर्गेश, गुंजन आदि रहे। आर के कॉलेज की सांस्कृतिक डायरेक्टर मीनू अरोड़ा ने बताया कि आरके कॉलेज समाज की सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी मुहिम जारी रखी हुए। जिसमें ऐसी प्रोग्राम को भी प्रतिभाओं को निखारने का आरती कॉलेज के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन विनीता पूनिया ने किया।