फिरोजाबाद। भाजपा की मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर नगर विधायक मनीष असीजा के नेतृृत्व में भगवती देवी अग्रवाल स्कूल चैकी गेट पर जन चैपाल लगाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बुधवार को नगर विधायक मनीष असीजा ने जन चैपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनको सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृदावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, मुफ्त राशन आदि योजनाओं को लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिल रहा है। इस दौरान शक्ति केंद्र संयोजक पार्षद प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, महानगर कोषाध्याक्ष पंकज अग्रवाल, पश्चिम मंडल अध्यक्ष भाजपा दिलीप सिंह इंजीनियर, राकेश राजोरिया कुक्कू, क्षेत्रीय पार्षद मोहित अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल जैन, देवेश भारद्वाज,, सुरेन्द्र राठौर नामित पार्षद, प्रवासी विष्णु राठौ, राजीव बंसल, उदित गर्ग, अनिल चतुर्वेदी, विकास बंसल, मौसिन मिया, चंद्र प्रकाश जैन, सचिन समस्त बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।