फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के अधिवक्ताओं ने कलैक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तहसील में व्याप्त अनिमिताओं को समाप्त कराने की मांग की है।
बुधवार को शिकोहाबाद के अधिवक्ता तहसील कार्यालय में व्याप्त अनिमिताओं लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। जहाॅ उन्होंने तहसील में व्याप्त अनिमिताओं को समाप्त कराने की मांग की। ज्ञापन देकर लौटे प्रतिनिधि मण्डल को एसडीएम शिकोहाबाद ने वार्ता के लिये बुलाया। वार्ता में आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र अनिमितताओं को समाप्त करवा दिया जायेगा। वार्ता के उपरांत ब्रजेश चंद्र यादव वार अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हमारी माँगे मान ली है। हम लोग आश्वासन पर संतोष करते हैं। राहुल यादव सीनियर एडवोकेट ने कहा कि हम उनके आश्वासन पर विश्वास करके पहली जुलाई से न्यायिक कार्य प्रारम्भ कर रहे हैं। इस अवसर पर ब्रजेश चंद्र यादव, कृष्ण औतार यादव, राहुल यादव, कपिल श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र, उम्मेद बाबू, पंकज बघेल, सर्वेश, आलोक श्रीवास्तव, रवीन्द्र राजपूत, अनिल शर्मा, राजकिशोर राजपूत आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी