फिरोजाबाद। आसफाबाद से लेकर बिजली घर सर्विस रोड होने वाली जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए महापौर नूतन राठौर बुधवार को सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
मेयर नूतन राठौर ने बुधवार को निगम अधिकारियों एवं पार्षदों के संग आसफाबाद चैराहे पर कार्यदायी संस्था सुलभ इण्टप्राइजेज के माध्यम से सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई का शुभारम्भ किया। महापौर ने बताया कि वर्षो से आसफाबद चैराहे से लेकर आसफाबाद बिजली घर सर्विस रोड जलभराव की समस्या बनी हुई थी। क्षेत्रिय लोगों को परेशानी को देखते हुए इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सुपर सकर मशीन द्वारा अण्डरग्राउण्ड नाले की सफाई कराई जायेगी। जिससे लोगों जलभराव से मुक्ति मिल सकेगी। इस दौरान पार्षदगण गेंदालाल राठौर, विनोद राठौर, मीरा शर्मा, संतोष राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी