फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत विकास प्राधिकरण कार्यालय राजा के ताल पर शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा उसायनी में निर्माणाधीन आवासांें के लिए बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में लाॅटरी द्वारा आवंटन किया गया।
कार्यदायीं संस्था शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा उसायनी में निर्माणाधीन 568 आवासांें के लिए बुधवार को जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में दूसरें चरण में भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल के 92 आवासों का नम्बर ड्रा लॉटरी के माध्यम से निकाला गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी आवंटियों को बधाई देते हुए कहा कि अपना घर अपना होता है। अपने घर को साफ सुथरा बनाकर रखिए। उन्होंने संचारी रोगों के प्रति सावधानी रखते हुए कहा कि साफ-सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही पर्यावरण के मित्र बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी वर्षाकाल में अपने घर व परिसर के आस-पास खूब वृक्ष लगाए। प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः बंद करें, यह पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाती है। लॉटरी के दौरान गठित आवास आवंटन समिति के अन्य सदस्य वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विकास प्राधिकरण आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी