विनम्र पर दृढ़ भावना से फिरोजाबाद पुलिस जनपद में शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है कटिबद्ध ।

‼️ जनपद में लागू है धारा 144 जिसमें 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एक जगह नहीं हो सकते इकट्ठा ।

‼️ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर 72 तेजतर्रार पुलिसकर्मियों द्वारा 24*7 घंटे रखी जा रही सतत निगरानी ।

‼️ भडकाऊ पोस्ट, विडियो, कमैन्ट, शेयर करने पर जाना पडेगा सलाखों के पीछे ।

‼️ व्हाट्सएप ग्रुप में भडकाऊ पोस्ट पर ग्रुप एडमिन के विरूद्ध भी होगी कडी कानूनी कार्यवाही ।

‼️ जनपद में भारी संख्या में 2000 स्थानीय पुलिस बल, 03 कम्पनी पीएसी, केन्द्रीय पुलिस बल आईटीबीपी की 01 कम्पनी विभिन्न स्थानों पर तैनात ।

‼️ ड्रोन कैमरों, वीडियोग्राफी के आधार पर की जा रही लगातार सतत निगरानी ।

‼️ कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध वीडियोग्राफी एवं ठोस सबूतों के आधार पर की जा रही कड़ी कानूनी कार्यवाही ।

‼️ जनपद में भारी पुलिस बल द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों / चौराहों / बाजारों / बैंक आदि में रखी जा रही है सतर्क निगरानी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी