रिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में आगरा जोन के समस्त 08 जनपदों की 14वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ ।
आज दिनांक 29-06-2022 को जनपद फिरोजाबाद स्थित पुलिस लाइन में आगरा जोन की 14वीं अन्तर जनपदीय प्रतियोगित वर्ष – 2022 का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा किया गया । महोदय द्वारा समस्त खिलाडियों से उनका परिचय जाना एवं खेल भावना से खेलने हेतु समस्त खिलाडियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी गयीं । जोन स्तर पर 08 जनपदों मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ, एटा, हाथरस एवं कासगंज के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें खिलाडियों द्वारा अन्तर जनपदीय (पुरुष / महिला) जूडो, जिमनास्टिक, बुशु, ताईक्वाण्डो, कराटे, फेसिंग, पिनाक सिलाट आदि खेलों का में प्रतिभाग किया जाएगा । जनपद फिरोजाबाद स्थित पुलिस लाइन में सम्पन्न हो रही 14वीं अन्तर जनपदीय प्रतियोगिता वर्ष -2022 में दिनांक 29-06-2022 से दिनांक 01-07-2022 तक विभिन्न खेलों में आठ जनपदों के पुलिसकर्मी अपनी अपनी प्रतिभा दिखाएगें । खेलों के शुभारम्भ के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।