फिरोजाबाद। परम पूज्य वैज्ञानिक संत आचार्य श्री 108 निर्भय सागर जी महाराज का अपने संघ के साथ आज 30 जून दिन गुरुवार को नगर फिरोजाबाद में भव्य मंगल प्रवेश होगा। आचार्य श्री प्रात: 5:15 बजे राजा का ताल स्तिथ एडिफाई स्कूल से छदामिलाल जैन मंदिर होते हुए विभव नगर जैन मंदिर बैंड-बाजो के साथ पहुचेंगे। आचार्य श्री की अगवानी में फिरोजाबाद जिले की सभी निर्भय सागर पाठशालाओ के शिक्षक-शिक्षिकाए तथा बच्चे तथा सकल जैन समाज उपस्थित रहेंगे। आचार्य श्री का विभव नगर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होने के बाद प्रवचन तथा आहारचर्या संपन्न होंगी। वहीं शायकालीन सभा में शाम 6 बजे आचार्य श्री की आरती, भक्ति एवम “आपके सवाल और गुरुदेव के जवाब” आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विनोद जैन मिलेनियम, अरुण जैन पीली कोठी, अजय जैन एडवोकेट, अशोक जैन तुलसी बिहार, सोनू जैन, मुकेश जैन, अजय जैन बजाज, राज जैन आदि ने गुरुदेव की अगवानी में समाज से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी