दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट, दोनों तरफ से छह घायल
लडकी को घेरने का लगाया आरोप थाना दक्षिण क्षेत्र लालउ गांव में हुआ मामला
दोनों तरफ के लोगों का जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया गया मेडिकल व उपचार
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र लालउ गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गये, एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुये। एक पक्ष ने लडकी को घेरने का आरोप लगाया है ,बताते चलें थाना दक्षिण क्षेत्र लालउ निवासी योगेश की भतीजी ने उन्हें बताया कि परसो गांव के ही लडके ने समर से पानी भरने जाने के दौरान घर में घेर लिया था जिस पर वह उसके परिवार के लोग उक्त लोगों से बात करने गये तो आरोप है विवाद बढा और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष से योगेश पुत्र महावीर, रवि पुत्र हरीशंकर, हरीशंकर पुत्र हरिप्रसाद, गुंजन पुत्री हरीशंकर व दूसरे पक्ष से मीना देवी पत्नी रामदत्त, रामदतत पुत्र मंगलदत्त घायल हो गये। दोनों पक्षों के छह लोगों को मेडिकल व उपचार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार व मेडिकल कराया गया।