फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र की खड़ीत नहर पुल के पास एक युवक का शव बहते हुए दिखा। शव दिखने पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जनपद एटा के थाना पिलुआ के गांव नगला धर्मपुर निवासी प्रीतम सिंह उर्फ पीतांबर पुत्र होडल सिंह सोमवार की सुबह शौच करने नहर की तरफ गए थे तभी अचानक पैर फिसलने से नहर में डूब गए। नहर में डूबते देख आसपास के लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। परिजनों ने पुलिस को सूचना करने के साथ ही प्रीतम सिंह को नहर में तलाशना शुरू कर दिया। पिलुआ पुलिस एवं युवक के परिवारीजन तलाशते-तलाशते खडीत नहर पुल तक पहुंचे। जहां नहर में एक शव बहता हुआ दिखाई दिया। शव दिखाई देने पर चीखपुकार मच गई। परिवारीजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला तो शव प्रीतम सिंह का निकला। शव मिलने की जानकारी मिलने पर थाना जसराना पुलिस के साथ पिलुआ पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया प्रीतम सिंह सोमवार की सुबह शौच करने गए थे, तभी पैर फिसलने से नहर में डूब गए। कोतवाल आजादपाल सिंह ने कहा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।