फिरोजाबाद। आगरा के रकाबगंज थाने में तैनात सिपाही की जो कि शिकोहाबाद के शोभनपुर निवासी है अचानक से तबियत बिगडी और मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया है।
बताते चलें थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शोभनपुर नगला कोल्हू निवासी रामवीर सिंह पुत्र प्रकाश चंद्र 46 वर्ष आगरा के रकाबगंज थाने में तैनात है वह अपने घर शिकोहाबाद के शोभनपुर नगला कोल्हू आया था जहां अचानक से तबियत बिगडी और मौत हो गई। हार्ट अटैक की संभावना जताई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया है।
About Author
Post Views: 190