फिरोजाबाद। आॅपरेशन पाताल के अंतर्गत थाना रामगढ पुलिस द्वारा शिव मंदिर जगदम्बा नगर के अंदर से चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगणों को घटना के महज चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया शत प्रतिशत माल भी बरामद किया गया।
सीओ सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि 27 जून 2022 को वादी यतीन्द्र शर्मा पुत्र नरेंद्र प्रकाश शर्मा निवासी जगदम्बा नगर थाना रामगढ ने थाने में आकर अज्ञात चोर द्वारा शिव मंदिर जगदम्बा नगर से इनवर्टर, पीतल का घंटा, दानपात्र, पूजा के सामान का कनस्तर आदि सामान को चोरी कर ले जाने की सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के निर्देशन में थाना रामगढ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज चंद घंटों में तीन अभियुक्त अजीत उर्फ मोनू मारू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला मिर्जा बडा मंदिर वाली गली थाना रामगढ, मनीष पुत्र भूरी सिंह निवासी सरजीवन नगर आम वाली गली थाना रामगढ, रवि पुत्र मदन निवासी ठाकुर मेडिकल के सामने नगला मिर्जा बडा थाना रामगढ को गिरफतार करते हुये अभियुक्त अजीत उर्फ मोनू के मकान से चोरी का शत प्रतिशत माल भी बरामद किया गया। एक अभियुक्त मुन्ना भाग जाने में सफल रहा। जिसकी भी जल्द गिरफतारी की जायेगी।